गाज़ियाबाद, मई 3 -- लोनी। थाना लोनी बार्डर की राज नगर कालोनी में चोरों ने शुक्रवार रात एक घर से सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना के समय पीड़ित परिवार समेत घर पर सो रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। राज नगर कालोनी निवासी पीयूष सिंह ने बताया कि वह परिवार समेत घर पर सो रहे थे। देर रात चारों ने छत के रास्ते घर में घुसकर अलमारी से चार सोने की अंगूठी, तीन सोने के झुमके, एक सोने का हार, तीन नाक की बाली, एक हीरे की बाली समेत आठ सौ ग्राम चांदी की पायल चुरा ली। उन्होंने सुबह होने पर घटना का पता चला। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...