कानपुर, जून 3 -- कानपुर दक्षिण। बर्रा के शास्त्री चौक चौराहे के पास के एक मकान से रात के अंधेरे में चोरों ने घर में घुसकर 5 मोबाइल फोन, अलमारी में रखे 50-60 हजार रुपये के जेवर व नगदी पार कर दी। घटना के वक्त परिजन छत पर सो रहे थे। सुबह आंख खुलने पर घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राइवेट कर्मी संतराम जनता नगर इलाके में परिवार समेत रहते हैं। उनके मुताबिक, गर्मी की वजह से घर के सारे सदस्य छत पर सोये हुए थे, छत का दरवाजा खुला था उसी का फायदा उठाते चोर घर के अंदर दाखिल हुए। जनता नगर चौकी इंचार्ज ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...