उन्नाव, जून 21 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के पामा खेडा गांव निवासी सर्वेश पुत्र लालता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि 5 मई को घर में ताला लगा कर परिवार सहित नोएडा चला गया था। जहां वह सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता है।14 को मौसी का निधन पर वापस घर आया तो दरवाजे की कुंडी कटी हुई थी। घर का सारा समान बिखरा पड़ा था, अलमारी में रखा चांदी का आभूषण सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिया। इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...