सुपौल, जुलाई 5 -- बसंतपुर। वीरपुर शहर में चोरों का आतंक बढ़ गया है। दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। इधर, लगातार हो रही चोरी की घटना से शहरवासियों में काफी आक्रोश है। दअरसल वार्ड 11 के प्रमोद गुप्ता के घर में गुरुवार रात चोर घुसे और दो मोबाइल और 25 हजार नगर चुरा लिया। मामले में पीड़ित ने वीरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा बीते 3-4 दिनों में 2 अलग-अलग मंदिरों में चोरी की घटना घटी है जो चिंता का विषय है। चोर आम आदमी के साथ-साथ भगवान को भी नहीं बख्श रहे हैं। लगातार मंदिर को अपना निशाना बना रहे हैं। उन्होंने पुलिस से गश्ती तेज करने और चोर गिरोह पर नकेल कसने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...