रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- गदरपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आदर्श नगर निवासी मधु बंसल के घर से चंदन का पेड़ चोरी होने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर गदरपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा धनपुर विजयपुर के आदर्श नगर निवासी मधु बंसल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर में लगे लगभग 25-30 साल पुराने चंदन के पेड़ को उनके परिवार की गैरमौजूदगी में चोरों ने काट लिया। इस संबंध में मई में थाना गदरपुर में शिकायत की गई थी। उसी सप्ताह एसएसपी को भी शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना गदरपुर पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन...