लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरानगर के वैष्ण विहार स्थित एक निजी कर्मी के मकान से मंगलवार दिन दहाड़े बेखौफ चोरों ने जेवर व नकदी पार कर दिया। ड्यूटी से वापस पहुंचने पर गृहस्वामी को जानकारी हुई। गाजीपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजीपुर थाना क्षेत्र में इंदिरानगर की वैष्ण विहार कॉलोनी निवासी निजी कर्मी अब्दुल मुजीब के मुताबिक वह अपने मामा के मकान में रहते हैं। मंगलवार को घर में ताला लगा कर डयूटी चले गए। रात 10 बजे जब वह घर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था। जांच की तो पता चला कि चोरों ने जेवर, नकदी सहित हजारों का माल पार कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की। पुलिस के मुताबिक मामले में केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...