औरंगाबाद, जनवरी 31 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलाढ़ गांव निवासी संतोष सिंह के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वह अपने घर पर ही थे। चोरों ने घर में घुसकर तीन ट्राली और एक बक्से की चोरी कर ली। घर से थोड़ी ही दूरी पर जाकर ट्रॉली बैग और अन्य सामान बरामद हुए। इसमें से 30 हजार रुपए और अन्य हजारों के सामान गायब थे। एक ट्रंक भी यहां से गायब था जिसे बरामद नहीं किया जा सका है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के लोग घर में ही थे और चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। पिछले कुछ दिनों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में यह तीसरी चोरी की वारदात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...