फतेहपुर, अक्टूबर 31 -- फतेहपुर, संवाददाता। किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैंची गांव में बिगडे मौसम के बी चोरों ने एक घर के पीछे से दीवार में सेंध लगाकर नगदी और जेवरात समेत 10 लाख का माल पार कर दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है क्षेत्र के बरैंची गांव निवासी भान सिंह और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा देवी ढेर शाम को खाना खाकर घर के बाहर बरामदे में लेटे थे, छोटी बहू घर के अंदर कमरे में लेटी थी। आधी रात बाद चोरों ने घर के पीछे खेतों की तरफ से ईंट की दीवार में सेंध काट कर घर के अंदर घुसे और कमरे में रखे सोने के हार कंगन बेंदी अंगूठी और चांदी के पायल पेटी आदि जेवरात के साथ लगभग 10 हजार की नगदी पार कर ले गए। सुबह भान सिंह की नींद खुली घर के अंदर जाकर देखा और बहू को जगाया तो घर के अंदर के सभी जेवरात गायब थे, पीछे दीवार में बड़ा सेंध कटा था। सूचना पर पहुंची...