गोरखपुर, अप्रैल 30 -- ककरही। हिन्दुस्तान संवाद गोला क्षेत्र में चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर बुलंद हौसले के साथ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार रात गोला थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी अनवर अली के मकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने अन्य कमरों का दरवाजा बाहर से कड़ी लगाकर बंद कर दिया और खाली कमरे में रखी नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। गृहस्वामी ने घटना की सूचना गोला थाने पर दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार सेमरी गांव निवासी अनवर का मकान सेमरी मोड़ पर स्थित है। सोमवार को परिवार के लोग रात में खाना खाकर अपने अपने कमरे में सपरिवार सोने चले गए। एक कमरा जो उनके एक बहू का था उसमें कोई नहीं सोया था। उसकी कुंडी बाहर से बंद थी। अज्ञात चोर घर में घुसकर अन्य कमरों में बाहर से कुंडी लगा दिए। जिस कमरे में कोई नहीं...