मैनपुरी, नवम्बर 7 -- नवीगंज। चौकी क्षेत्र के ग्राम नेकामऊ में चोरों ने घर में घुसकर वृद्धा के कानों से कुंडल निकाल लिए। चोरों का विरोध करने पर वृद्धा के हाथ में चोट भी लग गई। घटना की तहरीर वृद्धा के पुत्र ने पुलिस को देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई व कुंडल वापस कराए जाने की मांग की। बीती रात पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी स्वतंत्र सिंह की 85 वर्षीय मां विद्या देवी घर पर अकेली थी। रात 9 बजे युवक घर में घुस आए और वृद्धा से रुपये मांगने लगे। रुपये न होने पर उक्त युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और कानों से सोने के कुंडल खीच लिए। विरोध करने पर उक्त चोरों ने वृद्धा की मारपीट कर दी। जिससे उसके हाथ व कान में मामूली चोट आई है। घटना की सूचना पाकर शुक्रवार सुबह चौकी प्रभारी सुखवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने वृद्धा से जानकारी लेकर घटना स्थल का निरीक्...