सिद्धार्थ, अगस्त 30 -- तुलसियापुर, हिन्दुस्तान संवाद। ढेबरुआ थानाक्षेत्र के तुलसियापुर चौराहा पर गुरुवार की रात एक घर एक घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये के जेवर और दस हजार नगद चुरा लिया। घटना की जानकारी परिवार को शुक्रवार सुबह सो कर उठने के बाद हुई। तुलसियापुर चौराहा निवासी चिन्मय राय अपने पत्नी और बच्चे के साथ घर के अंदर सो रहे थे। परिवार के लोगों ने बताया कि रात में चोरों ने छत पर लगे दरवाजे के रास्ते घुस कर घर के अंदर दराज में पर्स में रखा दस हजार नगद व अलमारी में रखा जेवर का डब्बा उड़ा लिया। उसमें गले का हार, मंगलसूत्र, दो झुमका, चार सोने का कंगन, दो चांदी का फैंसी पायल, आठ बिछुआ था। चोरी गए जेवरात की कीमत लगभग पांच लाख रुपये है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ढेबरुआ गौरव सिंह ...