सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- परिहार। थाना क्षेत्र के सिसौटिया गांव के वार्ड 11 में बीती रात चोरों ने पुलकित मंडल के घर को निशाना बनाया। घरवालों के मुताबिक घटना रात करीब दो बजे की है। चोर घर में घुसकर अलमारी व बक्से तोड़ कीमती सामान चुरा ले गए। गृहस्वामी के पौत्र अमर कुमार ने बताया कि चोरों ने करीब 50 हजार रुपये नकद और लगभग एक लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी के बाद खाली पेटियां और सामान घर के पीछे फेंक दिया। सुबह घरवालों की नींद खुलने पर घटना का पता चला। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...