बाराबंकी, अगस्त 31 -- टिकैतनगर। क्षेत्र के अगानपुर में बीती रात चोरों ने एक घर में घुसकर डेढ़ लाख के सोने चांदी के गहनें और 45 हजार रुपये नगद साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अगानपुर निवासी सर्वेश कुमार गुप्ता पुत्र गया प्रसाद गुप्ता गांव में ही चूरा (धान) और कोल्हू मशीन से अपनी आजीविका चलाते हैं। शनिवार की रात रोजमर्रा की तरह वह रात्रि में भोजन करके उमस भरी गर्मी से बचने के लिए घर के बाहरी हिस्से में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सोए हुए थे। रविवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे उनकी छोटी बिटिया को प्यास लगने पर सर्वेश खुद उठकर घर के भीतर से बेटी के लिए पानी लाने को पहुंचे तो घर के भीतर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। घर के भीतर कमरों का दरवाजा खुला हुआ था, अलमारी का अधिकांश सामान कमरे में फर्श पर इधर ...