रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- किच्छा। थाना पुलभट्टा क्षेत्र के सिरौलीकलां में चोरों ने गृहस्वामी की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए घर के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंद्रानगर सिरौलीकलां वार्ड-20 निवासी नौशाद बेग पुत्र लताफत बेग ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 11 सितंबर को परिवार सहित अजमेर शरीफ, राजस्थान गया था। घर की देखरेख के लिए उसने अपने परिचित आलम को जिम्मेदारी सौंपी थी। 15 सितंबर को आलम ने फोन पर जानकारी दी कि घर के ताले टूटे हुए हैं और चोरी की आशंका है। सूचना पर 16 सितंबर की सुबह नौशाद घर पहुंचा तो देखा कि चोर एलईडी टीवी, इन्वर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर, 500 रुपये नकद और जरूरी कागजात चोरी कर ले गए थे। पुलभट्टा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी...