बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र के मोहल्ला टंटान में चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ली। पीड़ित के अनुसार तबीयत खराब होने के चलते अपने पुत्र के घर चला गया था, जिसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला टंटान निवासी पीड़ित हाजी अलीमुद्दीन ने तहरीर देकर बताया कि 27 जून की रात को तबीयत खराब होने के चलते घर में ताला लगाकर अपने बड़े पुत्र शकील के घर चला गया था। आरोप है कि देर रात कुछ अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर सोने का गले का तार, हाथ फूल, चूड़ियां, कड़े, चांदी के जेवरात और 15 हजार रुपये की नगदी आदि सामान चुरा लिया। अगले दिन सुबह घटना का पता चल सका। पीड़ित ने बताया कि चोरी की घटना में उसको लाखों रुपये का नुकसान ...