बुलंदशहर, जुलाई 11 -- नगर के मोहल्ला सूर्यनगर द्वितीय में चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चुरा ली। घटना के वक्त पीड़ित परिवार मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए गया हुआ था। नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला सूर्यनगर द्वितीय क्षेत्र निवासी पीड़िता कमलेश देवी पत्नी स्व.सत्यवीर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति सीआरपीएफ में तैनात थे, जिनकी वर्ष 2013 में हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई थी। 7 जुलाई को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए गई थी। उसके घर में किराए पर रहने वाला एक युवक अपनी डयूटी चला गया था। रात को वापस आने पर उन्हें घर के दरवाजे खुले मिले। चोरों ने घर के अंदर से बक्से का ताला तोड़कर सोने के दो ...