बुलंदशहर, अगस्त 12 -- नगर क्षेत्र के गांव चांदपुर में चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चुरा ली। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में चांदपुर रोड निवासी सविता राणा ने तहरीर देकर बताया कि गांव में बने घर में उनके पिता राधेश्याम सिंह व उनकी माता अकेले ही रहते हैं। 10 अगस्त की रात को माता-पिता खाना खाकर सो गए थे। 11 अगस्त की सुबह जब वह दोनों सोकर उठे तो कमरे में रखी अलमीरा के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और चार हजार रुपये की नगदी चुरा ली थी। चोरी गए जेवरातों की कीमत भी करीब तीन-चार लाख रुपये है। घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच-पड़ताल की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कै...