मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- मड़वन, एक संवाददाता। पानापुर करियात थाना क्षेत्र के बगाही स्थित ई-पीडीएस गोदाम से चोरों ने खिड़की तोड़ कर लगभग 30 बोरा चावल चुरा लिया। चोरी के बाद चावल को बगल के प्राथमिक विद्यालय बगाही के कैंपस में ताला तोड़कर रख दिया गया। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधान शिक्षक महेंद्र कुमार को ग्रामीणों ने दी। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन की और स्थानीय चौकीदार के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना के बाद ग्रामीण भी जुट गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गोदाम प्रबंधक को घटना की जानकारी देने के बावजूद वह मौके पर नहीं पहुंचा। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि गोदाम प्रबंधक व अन्य स्टाफ की मिलीभगत से ही इस चोरी को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीका...