जामताड़ा, जुलाई 21 -- चोरों ने गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान चुराए मिहिजाम,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शहरडाल पंचायत के मोहालीपाड़ा में एक बंद घर से चोरों ने चोरी की घटना को वारदात दिया है। चोरों ने विगत शुक्रवार की रात को गृह स्वामी कुमार राजेश के घर में पंखा, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा सहित खाना बनाने के सामानों की चोरी कर ली। गृह स्वामी कुमार राजेश ने इस बाबत रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराया है। उन्होने बताया कि इससे पहले भी छह माह के अंतराल में चोरों ने दो मर्तबा उक्त घर में चोरी कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...