चंदौली, जून 16 -- नियामताबाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव में शनिवार की रात चोरों ने गिट्टी बालू की दुकान से लाखों का सामान पार कर दिया। रविवार की सुबह दुकान स्वामी पहुंचा तो खिड़की टूटी देख सन्न रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। ककरही कला निवासी देवेंद्र चौहान की सैदपुरा में सुनीता ट्रेडर्स से बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। रोज की तरह वह शनिवार को दुकान बंद कर घर चले गए। इसी बीच मौका पाकर चोरों ने खिड़की में लगे लोहे को काटकर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने गल्ले में रखे 50 हजार नकदी सहित फ्रिज, टीवी, कूलर, दो बैट्री, सीसीटीवी, डीवीआर आदि चुरा ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...