बिजनौर, जनवरी 29 -- मोहल्ला मुफ्ती सराय निवासी दानिश ने बताया कि उसकी चिकन शॉप की दुकान सिटी पैलेस के ठीक सामने स्थित है। 28 जनवरी को करीब 3:00 बजे दुकान से बाहर गया था। वापस दुकान पर पहुंचा तो गल्ला खुला पड़ा था और 23 हजार रुपए गायब थे। दुकान के पास एक मोबाइल की शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से खुलासा हुआ की एक व्यक्ति बाइक से आया और दुकान में चला गया। फिर पैसे चुराकर वहां से फरार हो गया। मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने तहरीर नहीं मिलने से इंकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...