फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- फर्रुखाबाद । चोरों ने एक खोखे का ताला तोड़ने की कोशिश की । बुधवार सुबह राहगीरों ने दुकानदार को घटना की जानकारी दी । जिसके बाद दुकानदार ने फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी । फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुटरा गांव निवासी सुनील का जिला जेल कानपुर रोड पर पानी, नमकीन आदि की दुकान का खोखा है । सुनील ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर घर चला गया था । सुबह राहगीरों ने सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और बाहर रखी लकड़ी की ब्रेंच कुर्सी टूटी पड़ी है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि खोखे का एक ताला टूटा हुआ था जबकि बाहर रखी ब्रेंच कुर्सी पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी । सुनील ने बताया कि वह रोज ब्रेंच कुर्सी को खोखे के सामने जंजीर से बांधकर रखता था आशंका है कि अज्ञात चोरों ने पहले ब्रेंच...