नई दिल्ली, जून 19 -- लखनऊ में जानकीपुरम विस्तार इलाके के ठरकपुर जागीर गांव में पेट्रोल पंप संचालक दुर्गेश मिश्र के घर चोरों ने धावा बोला। तीन कमरों और अलमारियों के लॉक उखाड़ डाले। किचन के अंदर फ्रिज में रखे काजू-पिस्ता खाए। बेडरूम में बैठकर बीड़ी पी। ढाई लाख की नकदी और 97 लाख रुपये के हीरे, सोने और चांदी के जेवर पार कर ले गए। घटना के समय व्यवसायी अपने परिवार के साथ बंग्लूरू में थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश में क्राइम ब्रांच समेत चार टीमें दबिश दे रही हैं। सीतापुर रोड पर दुर्गेश मिश्र का पेट्रोल पंप है। मंगलवार देर रात दुर्गेश परिवार के साथ लौटे बंग्लूरू से लौटे। गेट का ताला खोलकर अंदर दाखिल हुए। घर के प्रवेश द्वार का ताला टूटा पड़ा देखकर भौचक्के रह गए। अंदर दाखिल होने पर उन्होंने बताया कि तीन कम...