सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव बरथा में चोरों ने ताले तोड़कर एक मकान को खंगाल दिया। चोर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित तहरीर देकर चोरों को पकड़ने और सामान बरामद करने की मांग की है। गांव बरथा कायस्थ निवासी अब्दुल रहीम ने बताया कि वह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के कस्बा सरहंद में एक मस्जिद में रहकर इमामत करता है। 20 दिन पहले घर का ताला लगाकर गांव से उसका परिवार भी उसके पास पंजाब के सरहद रहने के लिए चला गया था। गुरुवार को जब परिवार वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा हुआ है। घर के अंदर रखी अलमारी के ताले तोड़कर चोरों ने 35 हजार रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिए। चेकिंग के डर से खनन सड़क पर उतार वाहन चालक फरार सहारनपुर/चिलकाना। थाना चिलकाना क्षेत्र में राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा अवैध ...