सहारनपुर, जुलाई 31 -- मिर्जापुर। गांव आलमपुर में एक घर में घुसकर चोरों ने हजारों की नकदी और जेवर चोरी कर लिए। घटना को अंजाम देने के बाद चोर घर में सोयी महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर चले गए। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ व पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने पीड़ित पक्ष द्वारा दी तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी सुफियान की पत्नी साईना मंगलवार रात अपने कमरे में अकेली सोयी थी। कमरे के बाहर बरामदे में उसकी सास भी सोयी हुई थी। रात्रि करीब 11 बजे चोर कमरे की खिड़की के माध्यम से उसके कमरे में घुसे और अलमारी में रखे सोने व चांदी से बने गहने व कुछ नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर जैसे ही निकल रहे थे तो महिला की आंख खुल गयी। जिसके चलते चोर...