बागेश्वर, जुलाई 2 -- बागेश्वर। जजी के आवासीय परिसर में एक चोरी का मामला सामने आया है। कर्मचारी विपिन रेखाडी अपने परिवार के साथ 22 जून को छुट्टी पर घर गए थे। 30 जून को वापस लौटे उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। कर्मचारी द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस में दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है है। वहीं एक साल पहले भी इसी परिसर से ही एक कर्मचारी के घर से चोरी हुई थी। उसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। लोगों ने पुलिस से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...