संतकबीरनगर, सितम्बर 21 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल कस्बे के पश्चिम टोला मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात हुई चोरी की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। चोरों ने घर का कोना-कोना खंगालकर लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया। पश्चिम टोला निवासी सत्यवान पाठक का परिवार शुक्रवार की रात भोजन करके सो गया था। इसी दौरान चोरों ने घर के सामने लगे आम के पेड़ का सहारा लिया और छत पर चढ़कर जीने के रास्ते नीचे उतर गए। अंदर पहुंचते ही चोरों ने आलमारी व संदूक खंगाल डाला। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो घर के दरवाजे और सामान अस्त-व्यस्त मिले। आलमारी खोलकर देखने पर एक सोने का हार, बेदी, अंगूठी व नगदी रकम गायब मिली। इसकी सूचना पीड़ित ने मुकामी पुलिस को दी। मौके पर पंहुची ...