अल्मोड़ा, जून 14 -- अल्मोड़ा। रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही लोगों से भी रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया। शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर रेडक्रॉस सोसाइटी के बैनर तले जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगा। इसमें काफी संख्या में लोगों की ओर से रक्तदान किया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आशीष वर्मा ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। यहां पूर्व अध्यक्ष किशन गुरुरानी, डॉ. जेसी दुर्गापाल, शंकर दत्त भट्ट, सचिव विनीत बिष्ट, कोषाध्यक्ष दीप चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष अर्जुन बिष्ट, जगदीश नगरकोटी, अभिषेक जोशी, मनोज भंडारी मंटू, कृष्णा सिंह, दर्शन रावत,रवि रौतेला आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...