रामगढ़, दिसम्बर 7 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला उत्खनन परियोजना के केदला नगर में स्थित जुबली अस्पताल में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया है। इस संबंध में अस्पताल के फर्मासिस्ट सत्यनारायण ने बताया कि चोरों ने अस्पताल के पीछे का दरवाजा में लगे ताला तोड़ कर अंदर घुसा है। चोरों ने हाजरी बनाने के लिए अस्पताल में लगे बायोमेट्रिक मशीन को तोड़ दिया है। वहीं अस्पताल के दवाखाना के दो आलमिरा को तोड़ कर उसमें रखे समान और दवा को तितर वितर कर दिया। वहीं चोरों ने आराम से दवाखाना के कमरे बैठ कर मिक्चर खाया है और सिगरेट भी पिया है। क्योंकि कमरे में सिगरेट का टुकरा और मिक्चर गिरा हुआ मिला है। वहीं चोरों ने अस्पताल के अंडरग्रांउड में रखे स्क्रैप को बाहर निकाल कर बरामदे में रख दिया है। शायद वे इसे ले जाने म...