रामगढ़, फरवरी 23 -- रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। गांगी जमुनी चितरपुर स्थित तिवारी टोला के बंद पड़े आवास में बुधवार की रात चोरों ने घर में घुसकर 5 हजार नकद व लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने रजरप्पा थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी का मामला दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार पीड़ित देवराज तिवारी का कहना था कि वह अपने पूरे परिवार के साथ मुंडन कार्यक्रम में मुरहू खूंटी गए हुए थे और रात में घर पर कोई नहीं था। गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे जब अपने घर पहुंचा, तो देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने के बाद देखा तो सभी अलमीरा के लॉकर भी टूटे हुए थे। साथ ही कमरे में समान इधर-उधर बिखरा हुआ है। चोरों ने सोने का दो झुमका, एक अंगूठी, एक चेन, एक मंगल सूत्र, 5 जोड़ी पाजेब, 2 अंगूठी, बेटी का दो जोड़ा सोने का कनौसी, 10 चांदी के सिक्...