सुल्तानपुर, नवम्बर 23 -- बल्दीराय, सुलतानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग पर पूरे भाले सुलतान गांव बहुरावां बाजार के पास बने एक मकान के सामने से चोर ने कीमती कागज, मोबाइल व नगदी उड़ा ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित विजयपाल निवासी बहुरावां ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी है कि शनिवार लगभग सवा एक बजे वह बल्दीराय सड़क पर अपने मकान के सामने बाइक खड़ी कर कपड़े निकाल कर बगल किसी काम से चला गया। जब वह वापस आया तो उसके जेब में रखे हुए पैसे व आधार कार्ड सहित सामान गायब था। सीसी टीवी फुटेज में उसकी बाइक के पास एक अज्ञात व्यक्ति सड़क पर बाइक खड़ी कर उसकी बाइक के पास जाकर समान निकालता हुआ दिख रहा है, जिसे वह जानता पहचानता नहीं है। इस संबंध में थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि तहरीर मिली जांच की जा रही है।...