अमरोहा, मई 26 -- चोरों ने शनिवार की रात किसान के घर से तीन लाख रुपये की नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये का माल समेट लिया। रविवार की सुबह आंख खुलने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र में चोरी व लूटपाट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बीते दिनों बस्ती से दवा लेकर ई-रिक्शा से घर लौट रही महिला के गले से दिनदहाड़े सोने की चेन लूट ली गई। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है लेकिन अभी तक भी खुलासा नहीं हुआ। इससे पहले भी चोरी व लूटपाट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। शनिवार की रात चोरों ने क्षेत्र के मोहरका पट्टी गांव निवासी किसान काशीराम के घर को निशाना बनाया। घर में घुस...