लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी के संसारपुर चौराहे पर स्थित एक किराना दुकान से चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के शिवपुरी मानपुर लाल निवासी अतीक ने बताया कि उनकी क्षेत्र के ही संसारपुर चौराहे के पास किराना की दुकान है। 30 जुलाई की रात चोरों ने दुकान का जाल काट दिया और गोदाम में घुस गए। वहां से चोरों ने करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। अगली सुबह घटना की जानकारी हुई। दुकान पर जाकर देखा तो ताला व जाल टूटा था। लाखों का सामान गायब था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...