मैनपुरी, अगस्त 17 -- क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बीती रात चोरों ने भैंस चोरी की घटनाओं का अंजाम देने का का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। नगरवासियों ने एसपी से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की। ग्राम जिनौरा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र रामभरोसे ने बताया कि घर के बाहर भैंस बंधी थी और वह अंदर लेटा हुआ था। रात 12.30 बजे आहट होने पर उसने बाहर निकलकर देखा तो एक युवक उसकी भैंस खोलने का प्रयास कर रहा था। जितेंद्र ने हिम्मत जुटाते हुए लाठी से उक्त युवक के ऊपर प्रहार किया लेकिन इतने में दूसरे साथी ने जितेंद्र को डंडा मार दिया जिससे वह गिर पड़ा शोर मचा दिया। मौके पर लोगों को आता देख दोनों युवक फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना गांव कांसेपुर में हुई। गांव निवासी अनुज कुमार पुत्र कुंवर बहादुर ने पुलिस किो बताया कि शुक्रवार रात उनके घर के बाहर बंधी भैंस खुल गई।...