कौशाम्बी, फरवरी 19 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी कस्बे के इंद्रा नगर मोहल्ला निवासी करोबारी के मकान से मंगलवार रात सेंध काटकर चोरों ने नकदी-गहने समेत लाखों का माल पार कर दिया। घटना की जानकारी गृहस्वामी को सुबह हुई। उनकी तहरीर लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। करारी के इंद्रा नगर मोहल्ला निवासी कामता प्रसाद पुत्र स्व. प्रेमचंद्र केसरवानी ने अपने घर पर किराने की दुकान खोल रखी है। बाजार में उनकी रेडीमेड कपड़े की भी दुकान है। मंगलवार की रात उनकी पत्नी और बहू इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल गई थीं। परिवार के बाकी सदस्य घर पर ताला बंद कर वैवाहिक समारोह में शामिल होने भरवारी गए थे। इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने सूने मकान में पीछे से सेंधमारी की। इसके बाद भीतर घुसकर करीब छह लाख रुपया नकद व लगभग इतनी ही कीमत के गहने उठा ले गए। सुबह घटना ...