बिहारशरीफ, मई 30 -- चोरों ने काट लिया बिजली का तार, चिंता में किसान चेवाड़ा, निज संवाददाता। करंडे थाना क्षेत्र के सिझौडी गांव के अहरा खंध में सिंचाई के लिए बिजली ट्रांसफार्मर में लगाया गया 50 पोल का बिजली तार चोरों ने काट लिया। इतना ही नहीं एक पम्प सेट इंजन चुरा लिया। तार काट लेने से खेतों की सिंचाई ठप हो गयी है। सिझौडी के किसान सुमित कुमार ने बताया कि छह माह पहले भी चोरों ने खंधे से दस सबमर्सिबल मोटर चुरा लिया था। किसानों का कहना है कि पुलिस की रात्रि गश्ती कम होने से चोरी घटनाएं बढ़ रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...