चंदौली, मई 31 -- चंदौली। सदर कोतवाली के माधोपुर और नरसिंहपुर गांव में बीती रात चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया। जिसमें माधोपुर निवासी प्रभु नारायण उपाध्याय के घर नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं नरसिंहपुर में दो घरों में जगने पर चोर मौके से भाग निकले। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। माधोपुर गांव निवासी प्रभु नारायण उपाध्याय के मकान को चोरों ने सबसे पहले निशाना बनाया। भुक्तभोगी के अनुसार चोरों ने पिछले दरवाजे को राड से तोड़कर अंदर दाखिल हुए।कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके बच्चों के कमरे में घुसकर चोरों ने अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर एक लाख नगदी और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात चुरा ले गए। इसके बाद चोरों के गिरोह ने नरसिंहपुर में हरिमोहन श्रीवास्तव और कन्हैया लाल श्रीव...