बदायूं, नवम्बर 9 -- चोरों ने ऑटो पार्ट्स की दुकान से समेटा सामान 08 बीडीएन 26-शहर के बाबूराम मार्केट में स्पेयर पार्टस की दुकान में चोरी के बाद जानकारी देता दुकानदार। 08 बीडीएन 27-शहर के बाबूराम मार्केट में स्पेयर पार्टस की दुकान में चोरी के बाद बिखरा सामान। सदर कोतवाली बाबूराम मार्केट का मामला जांच शुरू सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छानबीन की बदायूं, संवाददाता। ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरों ने चोरी की। चोरों ने दरवाजा काटा और दुकान में रखी नगदी और जरूरी सामान ले गए। सुबह दुकान पर पहुंचे मालिकों ने तोड़फोड़ देखी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। मामला सदर कोतवाली के बाबूराम मार्केट का है। यहां संजीव आहुजा की ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरों ने जीने का दरवाजा काट...