मथुरा, नवम्बर 18 -- कोसीकलां स्थित पालिका बालिका इंटर कालेज के सामने लगे बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर पुलिस को खुली चुनोती दे दी। गनीमत रही की सीसीटीवी कैमरे टूट गये,लेकिन कैश नहीं निकल पाया। कस्बा चौकी से चंद कदमों की दूर पालिका बालिका इंटर कालेज के सामने इंडिया वन बैंक का एटीएम लगा हुआ है। इस एटीएम मशीन पर कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार शाम एक युवक अपने गार्ड के साथ एटीएम में रुपये जमा करने आया था। जैसे ही युवक ने एटीएम को खोला, इसी दौरान एटीएम के अंदर घुसते ही युवक के होश फाख्ता हो गए। यु पुलिस मामले की जांच कर रही है। एटीएम क्षतिग्रस्त करने वालों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...