मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- अदलहाट (मिर्ज़ापुर)। थाना क्षेत्र के अदलहाट इमलियाचट्टी मार्ग पर पौनी बैरियर के पास रविवार की रात चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दो दुकानों से लगभग एक लाख पाँच हज़ार रुपये की नकदी और सामान चुरा लिए, जबकि अन्य दो दुकानों में चोरी का प्रयास विफल रहा। इस वारदात से क्षेत्र के दुकानदारों और ग्रामीणों में भय है। चोरी की पहली घटना अंकित खाद व बीज भंडार की है, जहाँ चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसकर लगभग बीस हज़ार रुपये की चोरी को अंजाम दिए। दुकान के काउंटर में रखा दस हज़ार रुपये नकद, चार हज़ार रुपये के फुटकर सिक्के और पाँच हज़ार रुपये मूल्य के दो बैटरी स्प्रे कृषि उपकरण शामिल थे। मकान मालिक सुरेश सिंह ने सुबह इसकी सूचना दुकान मालिक अंकित सिंह पुत्र हंसनारायण सिंह निवासी खरका को दी। दूसरी बड़ी वारद...