बहराइच, मई 4 -- तीनो घरों से चोर ले गए लाखों की सम्पत्ति सूचना पर पहुंची पुलिस ने की तहकीकात बहराइच, संवाददाता। बसंतापुर गांव में चोरों ने शनिवार रात जमकर तांडव मचाया। एक ही रात में तीन घरों के ताले तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी गायब कर दी। पीड़ितों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने तहकीकात की है खैरीघाट थाने के बसंतापुर गांव निवासी सुरेश कुमार द्विवेदी के घर में शनिवार रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, झुमकी एवं चांदी की पायल सहित गेहूं बेचकर रखे अस्सी हजार रुपए नगद चुरा ले गए। दूसरी वारदात में रामविलास के घर में चोरो ने उनके घर का ताला तोड़ कमरा खंगाल रहे थे। इसी दौरान तभी पालतू तोते ने आवाज लगाई और जग गए। तभी चोर मौके से फरार हो गए। बीते दो तारीख को बेटी की शादी थी। कुछ रिश्तेदार ठहरे हुए हैं। इसी गांव निवासी वृद्ध ननकई...