मुजफ्फर नगर, जून 2 -- गांव कमहेड़ा के जंगल में चोरों ने एक दर्जन से अधिक ट्यूबवैल पर चोरी की घटनाओ को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। किसानों ने पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा निवासी किसान आसिफ, हिफजुर्रहमान, हुसैन अहमद, इमरान, जफरा, गुलफाम, मुंतियाज आदि ने बताया कि शनिवार रात चोरों ने गांव के जंगल में स्थित चौदह किसानों के नलकूपों की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने वहां से मोटर, स्टार्टर व केबल आदि कीमती सामान चोरी किया है। रविवार सुबह जब किसान खेतों में पहुंचे तो नलकूपों की दीवार टूटी मिली व सामान खुर्द-बुर्द मिला। पीड़ित किसानों ने पुलिस को सूचना देकर सामान बरामद करने की मांग की है। वहीं पूर्व प्रधान गुलफाम, नवाज़िश, नजर मोहम्मद, मरगूब, रोहिल, जीशान, शाहनजर ने बताया कि कम्हेड...