बहराइच, मई 31 -- बहराइच। चोरों ने एक घर में घुसकर इस घर के लोगों व मेहमानों की नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया। यही नही चोरो ने इस घर के दरवाजे पर फूल पत्ती, सिंदूर आदि भी डाल दिया। इस परिवार के पीड़ित लोगों ने टोटका कर चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। चोर लगभग पांच लाख की सम्पत्ति ले गए है। शनिवार सुबह जब इस घर के लोग जागे तो चोरी की भनक लगते ही उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की है। मटेरा थाने के भौखरा गांव निवासी प्रदीप मिश्रा पुत्र सुरेश बिहारी अपने परिवार के साथ रहते हैं । शुक्रवार की देर रात चोर दीवार उनके घर में घुसे। चोरो नेहबक्से व अलमारी का ताला तोड़ते हुए उसमें रखे सोने चांदी के जेवर व लगभग 70 हजार रूपये लेकर फरार हो गए। सुबह जागने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई । पीड़ित ने बताया कि सब लोग रात 12...