लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- मझगई थाना क्षेत्र के नौगवां कस्बे में स्थित चोरों ने एक घर को बनाया निशाना बनाया। चोर लाखों के किमती जेवर व करीब 80 हजार की नगदी चुरा ले गए। नौगवां कस्बे के निवासी संदीप राठौर पुत्र शत्रोहन लाल राठौर के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर घर में रखे कीमती जेवर व नकदी चुरा ले गए। पीड़ित संदीप राठौर ने बताया कि उसकी दुकान व एक मकान विशेनपुरी में स्थित है। वहीं रहकर वह अपनी दुकान चलाता है। बताया कि मेरी मम्मी व बहने यही रहते थे, पर एक सप्ताह पहले दुकान से अपने घर आया तो मेरी मां व दो बहने मेरे साथ नये मकान स्थिति विशेनपुरी थाना सम्पूर्णानगर मेरे साथ चली गईं। जो कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद जब वह मां और बहनों को छोड़ने घर आया तो दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था और अलमारी से सारा सामान बिखरा पड़ा था...