भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू परिसर में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि चोरों ने बिजली का तार पिछले 26 जुलाई को चोरी कर ली है। इस कारण टील्हा कोठी (रविंद्र भवन) स्थित प्राचीन इतिहास विभाग, रीजनल सेंटर आदि पिछले एक हफ्ते से अंधेरे में है। वहां शिक्षकों से लेकर कर्मियों तक काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मामले को लेकर सेंटर की तरफ से विवि को बिजली बहाल करने को लेकर पत्र लिखा गया, लेकिन कार्यालय ने निर्देशित किया कि वे सुरक्षा गार्ड के वेतन से राशि काटकर तार खरीद लें। इसे लेकर अब विभाग के पास असमंजस की स्थिति है। यही नहीं रोशनी नहीं रहने के कारण विभाग में जहरीले जीवों का खतरा बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...