लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ, संवाददाता। बिजनौर इलाके में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर जेवर, नकदी सहित लाखों का माल पार कर दिया। पीड़ित महिला ने सौतेले बेटे सहित तीन लोगों पर मुकदमा लिखाया है। बिजनौर के अहमदपुर उर्फ कमलापुर गांव निवासी रीता देवी के मुताबिक 21 सितंबर को वह पति और बेटे के साथ हरिद्वार गई थीं। उनकी बेटी रिया घर पर अकेली थी। 22 सितंबर की शाम रिया भी घर में ताला लगाकर मामा के घर चली गई। 25 सितंबर की शाम रिया वापस आई तो घर का ताला टूटा पाया। चोरों ने घर से करीब दो लाख रुपए के गहने, 55 हजार रुपए नकद, 30 हजार रुपए के पीतल के बर्तन और 12 हजार रुपए की लकड़ी काटने की मशीन चोरी कर ली। घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की। 26 सितंबर को रीता देवी घर पहुंचीं। उन्होंने सौतेले बेटे व गांव के दो अन्य युवकों सहित तीन लोगों पर चोरी ...