बागेश्वर, जून 7 -- जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव खबडोली में इन दिनों चोरों का जबरदस्त आतंक बना हुआ है। रात होते ही चोर सक्रिय हो जा रहे हैं। खबडोली निवासी जगदीश चंद्र तिवाड़ी ने बताया कि वह अपने गांव में इलायची और सब्जी की खेती करते हैं। आजकल इलायची के दाने अभी छोटे ही हुए थे, लेकिन शुक्रवार की रात चोरों ने उनके खेतों से सभी इलायची और सब्जियां चोर ली है। इलायची के सारे पेड़ उखाड़कर ले गए। इससे ग्रामीणों में काफी रोष है। उन्होंने बताया कि गांव में पहले से ही जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ था। अब चोर सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने पुलिस से गांव का दौरा कर चोरों को पकड़ने की मांग की है। मांग करने वालों में ग्राम प्रशासक पवन खड़ाई, खीमानंद तिवारी, राजेंद्र कुमार आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...