बिहारशरीफ, जून 1 -- बैट्री के साथ टेम्पो पर सवार 3 चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा नालंदा थाना क्षेत्र के ककैला खंधा में घेर लिया चोरों को नालंदा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मिरचाईगंज बाजार से शनिवार की रात चोरों ने घर के पास लगा आकाश कुमार का ई-रिक्शा चुरा लिया। थोड़ी देर बाद मालिक की नींद खुली तो गाड़ी को गायब देखकर वह हल्ला मचाने लगा। ग्रामीणों ने टेम्पो पर सवार 3 चोरों को ककैला खंधा में चोरी की 5 बैट्री के साथ दबोच लिया। उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। बैट्री चुराने से पहले चोरों ने ई-रिक्शा को तोड़कर बर्बाद कर दिया था। पीड़ित ने बताया कि गाड़ी गायब होने पर ग्रामीणों की मदद से चोरों की तलाश करने लगा। ककैला खंधा में किसी वाहन की रौशनी देखकर ग्रामीणों ने उसे चारों ओर से घेर लिया। टेम्पो पर 3 लोग सवार थे। रिक्शा से चुरायी गयी बैट...