मेरठ, दिसम्बर 9 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव नारंगपुर के जंगल में बीती रात अज्ञात चोरों ने आठ किसानों के नलकूपों को निशाना बनाया। नलकूपों के कमरों के ताले तोड़कर वहां रखे बिजली के सामान व कृषि उपकरण चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय हुई, जब किसान अपने खेतों पर पहुंचे। किसानों ने थाने पहुंच कर तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। किसान हरिओम ने बताया कि ट्विंकल, राजपाल, विजय, सुखपाल, विकास समेत आठ किसानों के नलकूपों पर रविवार रात को चोरों ने धावा बोल दिया जहां से चोर केबल, स्टार्टर, ऑपरेटर, फ्यूज समेत अन्य जरूरी सामान उखाड़ ले गए। घटना की जानकारी सोमवार को किसानों के खेत पर पहुंचने पर हुई जहां किसानों ने टूटे ताले देखे तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित किसानों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। बाद में पीड़ित किसानों ...