छपरा, मई 29 -- अमनौर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर में चोरी की घटना अमनौर,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के फिरोजपुर में चोरों ने फिर एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है । घटना बुधवार की देर रात्रि की बतायी गई है । चोरी स्थानीय नवल सिंह के घर में हुई है । पीड़ित परिजनों की मानें तो इस घटना में चोरों ने लगभग 30 लाख की संपत्ति व तीन लाख से अधिक नकद की चोरी कर ली है । गृहस्वामी नवल सिंह ने थाना में एक लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया है कि प्रतिदिन की भांति हमलोग आगेवाले कमरे में सो गये था । घर में पुत्र व पुत्रवधू नहीं थे। इसी का फायदा उठाकर चोर चहारदीवारी के रास्ते आंगन में उतर गये और पिछले दरवाजे से घर में घुस सभी कमरों का ताला तोड़ गोदरेज, बक्सा व सूटकेस आदि में रखे लगभग तीस लाख से अधिक के गहने व सामान चोरी कर फरार हो गये। घर में पीड़ित...